देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल के सहयोग से कोर इंटरनेशनल स्कूल ने आज स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर का आयोजन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अध्यक्ष उत्तराखंड जैन समाज जैन रतन स्वर्गीय सुरेश चंद जैन की स्मृति में किया गया।
स्कूल के निदेशक लोकेश जैन, वीरेश जैन और गौरव जैन कार्यक्रम के आयोजक थे। इस अवसर पर प्रिंसिपल कोर इंटरनेशनल स्कूल, विशाल गुप्ता और वी गेरा भी उपस्थित थे। शिविर में 200 से अधिक लोगों की भागीदारी देखी गई जो की बड़े पैमाने पर लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान जरूरतमंदों और वंचितों के बीच 100 कंबल वितरित किए गए। चेकअप कैंप में लोगों को मुफ्त में कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं जिनमे कि डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा मेडिकल चेकअप, दवाइयों का वितरण, चेकअप के दिन से एक सप्ताह के भीतर विशेष डॉक्टरों के क्लीनिक में एक निःशुल्क चेकअप का लाभ शिविर, सुनने की मशीन और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए बैसाखी, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअली हैंडीकैप्ड द्वारा वितरित की गई। शिविर के दौरान मरीजों को सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा रियायती दरों पर विभिन्न पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान की गईं। इन सेवाओं में रक्त परीक्षण, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और सीटी स्कैन शामिल रहे।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में डॉ राकेश मित्तल, डॉ मुकेश धबलानिया, डॉ मयंक जैन, डॉ सुमित वोहरा, डॉ मुक्ता वोहरा, डॉ विशाल शर्मा, डॉ ललित चैधरी, डॉ मृत्युंजय नाथ यादव, डॉ तरुण मित्तल, डॉ मनीष जैन, डॉ आलोक जैन, डॉ शोभित गर्ग, डॉ गगनदीप जोशी, डॉ सीमा अवतार और डॉ प्रदीप पोखरियाल रहे। गौरव जैन, हर्ष जैन, पंकज अग्रवाल, संजीव मेहंदीरत्ता, डॉ एनएल अमोली, पंकज जैन, डॉ मुकेश ढौंडरियाल, डॉ तरन जैन, पंकज अग्रवाल, लोकेंद्र जैन, राजीव जैन, एसी आनंद, विवेक जैन, विशा आनंद और सीमा मेहंदीरत्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।