हरिद्वार। संत निरंकारी मिशन हरिद्वार ब्रांच द्वारा जिला अस्पताल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 130 क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।
कैम्प में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दीपा देवी ने कहा होम्योपैथिक के विषय में समाज मे जागरूकता लाने व जो लोग असाध्य होते हैं। उनका इलाज करने के लिए इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं। कहा कि चूँकि यहाँ की दवाई सस्ती होती है ,इसीलिए बच्चे-बूढ़े जवान सभी खाते है। क्योंकि अंग्रेजी दवाईयों से लोग भयभीत रहते हैं तथा हम रोग का इलाज इंजेक्शन से करने की बजाय दवाईयों से ही करते है। फार्मेसिस्ट विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जो लोग अस्पतालों में इलाज नही करा पाते ये कैम्प उनके लिए लगाया जाता है,जिससे जनता जागरूक हो सके। इसीलिए हम विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर कैम्प लगाते है। साथ ही स्कूलों में बच्चों का प्रशिक्षण करते हैं हमारा उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना है।