बैंक के साथ मिलकर रियलमी पेसा करेगा यूपीआई हैकाथॉन का आयोजन


मुंबई। भारत के वित्तीय सेवा क्षेत्र की नई कंपनी रियलमी पेसा ने एनपीसीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे इंडस्ट्री-लीडर्स के साथ मिलकर यूपीआई हैकाथॉन के लॉन्च की घोषणा की है। ये प्रमुख संगठन 11 मई, 2020 को मुंबई में आयोजित होने वाले फिनाले में प्रतियोगियों द्वारा विकसित यूपीआई सॉल्युशंस को जज करेंगे। हैकाथॉन के विजेता और उपविजेता को क्रमशः 10 लाख और 5 लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा और रियलमी पेसा पर इन इनोवेटिव सॉल्युशन का क्रियान्वयन किया जाएगा। रियलमी पेसा यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ रहा है कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उनके साथ मिलकर सॉल्युशन लाएगा और साथ मिलकर प्रोडक्ट्स विकसित करने के अपने वादे को निभाएगा। यूपीआई बिजनेस में प्रवेश करने से पहले वे इस सवाल का जवाब हासिल करने के लिए बाजार का अध्ययन कर रहे हैं कि: "अगले 500 मिलियन यूजर्स को यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए कैसे प्रेरित करें?" तेजी से बढ़ते और फुल-स्टैक वित्तीय सेवा प्रदाता सभी प्रतिभागियों के लिए एक महीने तक मेंटरिंग और डाउट-क्लीयरिंग वेबिनार के साथ-साथ चुनिंदा शहरों में सत्रों का आयोजन करेगा। चुनिंदा फाइनलिस्ट को कौशल निखारने और अपने इनोवेटिव सॉल्युशन को पॉलिश करने में मदद के लिए डेडिकेटेड टेक रिसोर्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।  हैकाथॉन पर टिप्पणी करते हुए एनपीसीआई के सीडीओ श्री आरिफ खान ने कहा, “एनपीसीआई में हमने हमेशा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नई प्रगति को साथ लेने की कोशिश की है और इस दिशा में काम किया है। रियलमी पेसा और एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर हम भारत के सबसे क्रिएटिव टेक्नोक्रेट्स, स्टार्टअप्स, छात्रों को विभिन्न तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए नए अनुभव यूपीआई सॉल्युशन विकसित करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं इसी तरह के विचार को दोहराते हुए श्री माधव सेठ, सीईओ - रियलमी इंडिया, ने कहा, “रियलमी पेसा के साथ हमने डिजिटली-समर्थित, त्वरित और निर्बाध वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में छलांग लगाने और अपनी पहचान बनाने का साहस किया है। हम यूपीआई का अध्ययन कर रहे हैं और आंतरिक मूल्यांकन के भाग के रूप में हम समझना चाहते हैं कि यूपीआई पेमेंट्स में हमारे ग्राहकों को क्या चाहिए। इस यूपीआई हैकाथॉन के साथ हम भारत के प्रतिभाशाली डेवलपर्स को आमंत्रित कर रहे हैं ताकि वे साधारण से आगे जाकर यूपीआई को भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपयोगी बनाएं। हैकाथॉन के पहले चरण में रजिस्ट्रेशन होगा। 10 फरवरी से आइडिया सबमिशन शुरू होगा और यह 10 मार्च तक चलेगा। 15 मार्च तक शॉर्टलिस्ट किए विजेताओं की घोषणा होगी। दूसरे चरण की शुरुआत 15 मार्च से होगी और यह 5 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 9 अप्रैल को हैकाथॉन के टॉप 5 फाइनलिस्ट की घोषणा की जाएगी। अंतिम चरण में प्रोटोटाइप विकसित करने पर फोकस रहेगा, जो 9 अप्रैल से 11 मई के बीच होगा। अंतिम दिन, यानी 11 मई, को हैकाथॉन का भव्य समापन होगा। इसमें रियलमी पेसा, एनपीसीआई और एचडीएफसी बैंक की टीमों से भारतीय वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रख्यात हस्तियां यूपीआई हैकाथॉन के विजेता और उपविजेता को जज करेंगी।