डिग्री कालेज में छात्र मांगों को लेकर प्रदर्शन


हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कालेज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। बीएससी और एमएससी की सांध्यकालीन कक्षाओं के छात्र-छात्राएं लैब,लाइब्रेरी और फैकल्टी की बेहतर सुविधाओं ना होने पर मंगलवार को विगड़ गए और कालेज में डाल दिया था। चेतावनी दी थी कि जबतक सांध्यकालीन कक्षाओं के छात्र -छात्राओं को सुविधा नहीं दी जाती ,कालेज में शिक्षण कार्य नहीं होने देंगे। इस पर मंगलवार को हुई तालाबंदी के बाद बुधवार को हुई मैनेजमेंट मीटिंग में कुछ निष्कर्ष नहीं निकला।  जिस कारण छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा  नेतृत्व  छात्र -छात्राओं ने प्रदर्शन जारी रखा एवं कार्य बहिष्कार किया। अमन ने  कहा कि 3 घंटे की मीटिंग के बाद भी कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। अतः यह धरना जब तक चलता रहेगा जब तक हमारी मांगों को पूरा कर नहीं कर दिया जाएगा।  इस दौरान शैलेश त्रिपाठी ,दीपक चैधरी, रितेश ,ऋषिका, पल्लवी, कनिष्का, सुनिधि, धर्मेश,विशाल सक्सेना, पवन, आकांक्षा, कनिका, साक्षी, तनुज,  सुमित, अस्तित्व आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।