देहरादून।जैन मिलन महिला एकता देहरादून के तत्वाधान में जैन भवन जैन धर्मशाला गांधी रोड़ पर जैन धर्म के गौरव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु श्रीमदराजचंद्र जी के अध्यात्म रस से ओत प्रोत जीवन परिचय व आत्म साधना से निकले अद्भुत तत्वज्ञान की बरसात पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन महिला जैन एकता की महामंत्री श्रीमती वंदना जैन जी ने किया।कार्यक्रम के समारोह गौरव पदमश्री डॉक्टर आरके जैन (अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग), श्री रविंद्र कटारिया (राज्यमंत्री) सीताराम भट्ट (महानगर अध्यक्ष भाजपा )मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार जैन, अति विशिष्ट अतिथि लोकेश जैन(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जैन मिलन) विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु जैन(महानगर संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भारतीय जनता पार्टी) रहे। कार्यक्रम में जैन मिलन महिला एकता एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला की अध्यक्षा श्रीमती वीना जैन ने कार्यक्रम के प्रयोजन को बताते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में भौतिकता की चकाचौंध से ग्रसित दुखी ,व्यथित जीवो को विषयों के सेवन की दृढ़ता से बढ़ते हुए अपराधिक वातावरण को दूर करके समाज में, देश में सुसंस्कृत वातावरण पैदा हो इसके लिए जैन मिलन महिला एकता निरंतर प्रयासरत है और प्रयास करती रहेगी । वीना जैन जी ने कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से यह अपील की कि उत्तराखंड के सभी विद्यालय महापुरुषों के उपदेश से विद्यालयों में बच्चों को संस्कारित करके समाज में उतारे यही हमारी भावना है ताकि आगे आने वाली पीढ़ी समाज ओर देश का भविष्य उज्जवल करेगी। ओर बढ़ते हुए अपराध भी कम होंगे ।
जीवन परिचय व आत्म साधना से निकले अद्भुत तत्वज्ञान की बरसात पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया