प्यार के इन गहरे कोट्स के साथ शेयर करें फीलिंग्स


वास्तव में प्रेम तर्क, चिंतन, बहस और तथ्यों से परे वो दुनिया है जहां की पांडुलिपि 'खुशी' है, जहां मौन भी मुखर हो मूक संवाद करता है और कथानक की नायिका, नायक के साथ प्रेम की ध्वनित गाथा लिखती है। प्रेम में हैं तो- जीवन को विस्तार दीजिए, प्यार विशाल हृदय होता है। यूं मुस्कराइए कि सबको आप अपने लगें। समय की ताल के साथ प्रेम की आहटें किस्मवार हुई हैं पर 'इमोशनल' होना हमेशा पहली शर्त रही है। कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी। जो इश्क़ दूरियों में भी बरकरार रहे वो इश्क़ ही कुछ और होता है। उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पांव में पायल पहनने लगे।