नई दिल्ली । नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के 150 कर्मचारियों के बैंक खाते से उनकी सैलरी कट गई है। ये रकम लाखों में बताई जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि खाते में सैलरी आते ही पैसे अपने आप कट गए। आशंका जताई जा रही है कि एनडीएमसी के कर्मचारियो का डाटा लीक होने से पैसे कटे हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लेकर चेन्नई तक के एटीएम से रुपये निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक में हैं। सैलरी आते ही कई कर्मचारियों के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। चार फरवरी से लेकर अब तक लोग व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न थानों में शिकायत दे चुके हैं। इसमें कई शिकायतें संसद मार्ग पुलिस थाने में भी दी गई है। जिन कर्मचारियों की सैलरी बैंक खाते से कटी है उनमें से कई लोगों के नाम भी सामने आ गए हैं। अशोक बत्रा ने बताया कि उनके खाते से 40 हजार निकले हैं। ये पैसे चेन्नई के एक एटीएम से निकाले गए हैं। एक अन्य पीड़िता मछला देवी ने बताया कि वह बेलदार के पद पर कार्यरत हैं। उनके खाते से 50 हजार हजार रुपये निकले हैं। रुपये 5-6 फरवरी को निकले हैं।
सैलरी आते ही कर्मचारियों के निकले लाखों रुपये, मचा हड़कंप