गोरखपुर। शहर के युवाओं ने शुक्रवार को वैलेंटाइन डे उत्साह पूर्वक मनाया। सुबह से लेकर देर शाम तक तक इजहार ए मुहब्बत का दौरा चलता रहा। इजहार के बाद कइयों की मुहब्बत को मुकाम मिला तो कई के दिल टूटे। पार्क, रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की भीड़ लगी रही। कुछ ने एक-दूसरे को गुलाब के फूल दिए तो कुछ ने गिफ्ट देकर अपने प्रेम को प्रगाढ़ बनाया। शहर के रामगढ़ताल लेक व्यू प्वाइंट एवं जेट्टी पर नवविवाहित जोड़े नजर आए। कई तो अपने वेलेंटाइन के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े। व्ही पार्क, रेल म्यूजियम, अंबेडकर पार्क, पंत पार्क आदि पिकनिक स्पॉट भी युवाओं को खूब भाया।
पार्क के साथ ही शहर के मॉल भी युवाओं से गुलजार रहे। ओरियन मॉल, एडी मॉल, वीनस मॉल के साथ ही सिटी मॉल में बड़ी संख्या में युवा अपने साथियों के साथ पहुंचे और वैलेंटाइन डे मनाया। मॉल वालों ने भी इनके लिए विशेष इंतजाम किए थे। मॉल को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। वहीं रेस्टोरेंट और होटल में भी युवा अपने साथियोें के साथ पहुंच इजहार ए मोहब्बत किया। युवाओं के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए पुलिस ने भी सख्त व्यवस्था की थी। मॉल, पार्कों व पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस के जवान व महिला पुलिस की सिपाही तैनात रहे।