11,651 आशा कार्यकत्रियों को त्रिवेन्द्र सरकार का तोहफा

उत्तराखंड की 11,651 आशा कार्यकत्रियों को त्रिवेन्द्र सरकार ने तोहफा देते हुए 1000 रुपए की सम्मान राशि देने की सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक covid19 में शानदार कार्य कर रहीं आशा कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को राज्य आपदा निधि और राज्य आकस्मिता निधि से सम्मान राशि देने का प्रस्ताव थाप्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही ये सुनिश्चित किया गया है कि बजट की व्यवस्था आशा योजना और इस कार्यक्रम में प्रावधानित बजट से की जाएगी। ये आदेश मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में वित्त विभाग की तरफ