चैंपियन की वापसी पर, आप भड़की, किया प्रदर्शन






भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने का  आप के कार्यकर्ताओं ने प्रयास

देहरादून।अनुशासनहीनता के आरोपों में एक साल पहले भाजपा से निष्कासित किए गए विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की सोमवार देर शाम घर वापसी हुई थी । इस मामले को आप कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक रंग देने में देर नहीं लगाई और मंगलवार सुबह से ही पूरी योजना बनाकर कई कार्यकर्ता सड़कों पर बैनर और झंडे लिए भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । बाद में आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने

कुंवर प्रणव चैंपियन को भाजपा में वापस लेने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय घेराव कर कुंवर चैंपियन का पुतला फूंका। इस मौके पर उन्हें भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस द्वारा बैरीकेटिंग लगा कर रोक लिया गया। जहां  पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का घेराव करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया । पुलिस के द्वारा रोके जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों, माताओं, बहनों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरह से कुंवर प्रणव चैंपियन ने उत्तराखंड को गाली दी है। भाजपा एक के बाद एक अपने विधायकों की काली करतूतों पर पर्दे डाल रही है। पहले से ही भाजपा अपने एक विधायक जो कि यौन उत्पीड़न के आरोपी को बचाती आ रही है।उत्तराखंड की जनता का अपमान है। इससे देवभूमि की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 


 

 




 

Attachments area