आयोग द्वारा दिनाँक 23 फरवरी, 2020 को पदकोड- 118, रेडियो अनुरक्षण अधिकारी के 11 पद तथा पदकोड-119 रेडियो केन्द्र अधिकारी-17 विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। गृह विभाग द्वार दूरसंचार विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किया गया जिसमें इन पदों के उपनिरीक्षक पुलिस(दूरसंचार)पदनाम दिया गया. व कुल रिक्तियों की संख्या 28 से 25 कर दी गई। इस संशोधन को स्वीकार करते हुए आयोग द्वारा अब उपनिरीक्षक पुलिस (दूरसचार) पदनाम से 25 अभ्यर्थियों के लिए परिणाम तैयार किया गया है। अनुसूचित जनजाति में एक तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में एक कुल 2 पात्र अभ्यर्थी न मिलने के कारण इन पदों पर परिणाम शून्य है व कुल 23 पदों का परिणाम जारी कर आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है। इस परीक्षा में भौतिक विज्ञान व गणित से सम्बन्धित पाठ्यक्रम था, परीक्षा में श्री कपिल नैथानी पुत्र श्री दिगम्बर प्रसाद, ग्राम-डुंगरी, थापली चौसरा, जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा 100 में से 77.25 अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक प्राप्त की नई है, सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 57.50 अंक ओ.बी.सी श्रेणी में 45.75 अंक तथा अनुसूचित जाति श्रेणी. में कट ऑफ़ 44.25. अंक रही। इन अभ्यर्थियों का चयन अभिलेख सत्यापन के बाद अंतिम होगा। आयोग द्वारा अभी सार्वजनिक परिवहन आदि की उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण अभिलेख सत्यापन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यथासंभव सितम्बर माह में अभिलेख सत्यापन की तिथि निर्धारित कर आयोग की वेबसाईट पर व. S.M.S के माध्यग रो अभ्यर्थियों को को पृथक से भूदित की . जायेगी। ... .. . .. ... . ..
. . . (संतोष बडोनी) सचिव।