सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ लोहाघाट विधायक ने नाराजगी को साफ तौर पर जताया
देहरादून ।लोहाघाट से बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल लंबे समय से टनकपुर जौलजीबी मार्ग निर्माण के टेंडर में घोटाले की बात करते हुए अपनी सरकार के खिलाफ खड़े नजर आ रहे थे। बीते दिवस एकदिवसीय सत्र के दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ नियम 58 के तहत कार्य स्थगन की सूचना देकर सदन में चर्चा की मांग के लिए पत्र लिखा और सरकार के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी को साफ तौर पर जताया । हालांकि सदन ने उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दी ,लेकिन जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली बीजेपी यहां अपने विधायकों के असंतोष से बेनकाब होती दिखी। आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये सरकार आज एक बार फिर सदन में अपने ही जनप्रतिनिधियों द्वारा बेनकाब होती नजर आईं। एक तरफ बीजेपी विधायक पूरन फर्त्याल लंबे समय से टीजी मार्ग में ठेकेदार और सरकारी कर्मचारी की मिलीभगत को लेकर मुखर हैं और इसकी शिकायत सूबे के मुखिया से भी कर चुके ,लेकिन उनकी सुनवाई अपनी सरकार में ही नहीं हो रही बल्कि सरकार दो कदम आगे बढ़कर फिर उन्हीं ठेकेदारों को काम देती है जिनके खिलाफ शिकायत की गई थी। आप सरकार की इस दोहरी नीति का विरोध करती है । अगर इस सरकार में अपने विधायक को नहीं सुना जा रहा तो जनता और दूसरे लोगों की बात कैसे सुनी जाएगी।
भाजपा राज में अपने ही विधायक की सुनवाई नहीं :कलेर